Warner, in the latest 98 Podcast revealed how his wife Candice saved his career by warning him to stop drinking and clubbing.“I got a bit of a slap to the back of the head to say ‘pull your head in’,” he said. “(Candice) was asking me questions like ‘Why are you not disciplined? Why are you drinking alcohol? Why are you not getting up early when you’re competing?’.
डेविड वॉर्नर की जिंदगी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. जहाँ, एक बिगड़े हुए इंसान को एक खूबसूरत लड़की सुधार देती है. डेविड वॉर्नर में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कैंडिस वॉर्नर से मुलाक़ात से पहले वॉर्नर की छवि एक बिगड़े क्रिकेटर की तरह थी. हालांकि, बॉल टैम्परिंग में भी उनकी छवि खूब धूमिल हुई. उनपर बैन भी लगा. करियर पूरी तरह से खराब हो गया था. इतना ही नहीं, साल 2013 के उस घटना को कौन भूल सकता है? जब वॉर्नर ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट के चेहरे पर एक पब में मुक्का मार दिया था. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक के साथ भी वॉर्नर हाथापाई पर उतर आए थे. ये सब बुरी यादें हैं, जो वॉर्नर भुलाकर आगे निकल चुके हैं.
#DavidWarner #Australia #CandiceWarner